Credit Score Meaning in Hindi - जैसा की आप सभी को पता ही है की हमारे देश में लोगो की सुविधाओं के लिए सरकार ने कितनी तरह के facilities प्रदान की है जिसमे से सबसे बड़ा Banks का योगदान रहा है, जोकि हर एक मिडल क्लास की जरुरत बन चूका है और ऐसे में सबके पास क्रेडिट कार्ड या किसी भी प्रकार का कोई न कोई लोन होता ही है. जोकि हमारे क्रेडिट स्कोर के ऊपर ही मिलता है.
अगर हमारा क्रेडिट स्कोर ख़राब हो गया तो फिर हमें कभी भी फ्यूचर में किसी भी प्रकार का कोई भी बैंक लोन देने से कतराएगी. या फिर सीधे ही आपके लोन को रिजेक्ट कर देगी. लेकिन बहुत से लोगो को यह ही नही पता होता है की Credit Score होता क्या है.
अगर आप भी उन्ही लगो में से एक हो, जिसको नही पता है की क्रेडिट स्कोर क्या होता है और इसका मतलब क्या है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आसान बोलचाल वाली भाषा में आपको यह बतायेगे की क्रेडिट स्कोर का मतलब क्या होता है ताकि आप पहले से ही अपने क्रेडिट स्कोर को सही से Maintain रख सको और फ्यूचर में कभी भी आपको easily loan मिल सके.
Credit Score kya hai ?
क्रेडिट कार्ड एक प्रकार से रिपोर्ट कार्ड होता है, जोकि आपके फाइनेंसियल कैपेबिलिटी को दिखता है की बैंक आपके ऊपर पैसे के मामले में कितना विश्वाश (Trust) करता है. ये एक 3 अंको का नंबर होता है, जोकि आपके हर एक फाइनेंसियल सेक्टर में चेक किया जाता है जब भी आप किसी भी बैंक से लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है और फिर इसी के स्कोर के आधार पर आपको लोन या क्रेडिट Credit Card की Limit दी जाती है. जिसको आप यूज़ कर सको और टाइम से अपना पैसा वापस से बैंक को चूका सको.
यदि आपका क्रेडिट स्कोर ख़राब है तो आपको कोई भी बैंक लोन नही देगी और ना ही क्रेडिट कार्ड देगी. जोकि एक मिडल क्लास के लिए आगे चल के समस्या बन सकती है.
Credit Score Meaning in Hindi ?
क्रेडिट कार्ड (Credit Score) का मतलब यह किसी भी व्यक्ति की फाइनेंसियल रिपोर्ट को दर्शाता है की बैंक को उसके लोन दिए हुए पैसे वापस देने की कितनी सम्भावना है. यानि की यह क्रेडिट स्कोर आपके ऊपर बैंक को एक Surety प्रदान करता है की आप आसानी से उसके पैसे चूका देंगे.
जितना ज्यादा आपका क्रेडिट स्कोर होगा. उतना ही ज्यादा आपको बैंक क्रेडिट लिमिट देगा और आसानी से किसी भी बैंक में लोन मिल सकेगा. यदि स्कोर कम है तो आपको बैंक न ही लोन देगी और न ही आपको कोई अलग से क्रेडिट कार्ड ऑफर करेगी. यदि आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई भी करते है तो वोभी रिजेक्ट कर देगी.
यह भी पढ़े: How to buy Laptop on EMI without Credit Card ?
यह भी पढ़े: Credit Score Meaning in Hindi ?
Example: मान लो आपने पहले कभी किसी भी बैंक से लोन किया हो, फिर आप उसको टाइम से चूका नही पाए या फिर आपने अपने लोन को Date निकल जाने के बाद लेट से पेमेंट करते थे. तो ऐसे में ये आपके financial behavior को दर्शाता है की आप पैसे वापस देने में मामले में कैसे है और आप जितना लेट पेमेंट करोगे. बैंक आपके क्रेडिट स्कोर को कम करता जायेगा.
और आपने धीरे धीरे करके अपना पूरा लोन ख़तम कर दिया लेकिन बैंक की नज़र में आप फिर भी वही व्यक्ति है जोकि पैसे टाइम पर वापस नही करता है और इस मामले में जब तक बैंक का पूरा पैसा वापस नही देते आप तब तक बैंक आपके क्रेडिट स्कोर को धीरे धीरे कम ही करती जाएगी. जोकि आपको फ्यूचर में लोन लेने में दिक्कत करने वाला है.
मान लो आपने लोन ही नही दिया बैंक को तो बैंक आपको डिफाल्टर क्लैम कर देगा. जिसका मतलब यह होगा की आप उधारी पे पैसे देने के लायक ही नही है और फिर आप किसी भी बैंक में लोन लेने जायेगे तो ये आपके सिबिल स्कोर में दिखाई देगा जब भी कोई और बैंक आपको लोन देने के लिए प्रोसेस करेगी और आपका सिबिल स्कोर कम देख कर या डिफाल्ट देख कर वोभी बैंक आपको लोन नही देगी.
यह भी पढ़े: Intraday Trading क्या है और उससे जुड़े रूल्स ?
यह भी पढ़े: Trading क्या होता है और यह कितने प्रकार की होती है ?
Credit Card Ke Liye Cibil Score Kitna Hona Chahiye ?
यदि आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हो तो आपका स्कोर 750 से से लेकर 900 के बिच में होना चाहिये और उसी के अनुसार आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी तय की जाएगी.
यदि हम PaisaBazaar.Com के मुताबिक बात करे, तो वो कुछ इस प्रकार से क्रेडिट स्कोर को measure करते है. जोकि आप निचे देख सकते है.
- Poor: 300 - 579
- Average: 580 - 669
- Good: 670 - 739
- Very Good: 740 - 799
- Excellent: 800 - 850
निष्कर्ष - हमे उम्मीद है की आपको क्रेडिट स्कोर का मतलब क्या होता है अच्छे से समझ आ गया होगा और अगर आप भी फ्यूचर में क्रेडिट कार्ड या कोई लोन लेने की सोच रहे है तो अभी से ही अपना क्रेडिट स्कोर सही रखे. ताकि आपको फ्यूचर में आसानी से कोई भी बैंक से लोन मिल सके, और अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई और समस्या हो या कुछ पूछना हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते है. हम आपके सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगे.
0 Comments