How to Buy Laptop on EMI without Credit Card - जैसा की हम सभी को पता है की आज के टाइम कंप्यूटर हमारी जिंदगी का वो एहम हिस्सा बन चूका है, जिसको अब हम नकार नही सकते है. फिर चाहे आप कोई भी इंडस्ट्री में क्यों न हो. हर इंडस्ट्री में कंप्यूटर में अपनी पकड़ बना ली है. जिसके चलते आज कल सभी को कंप्यूटर की जरुरत पड़ने लगी है और ऐसे में लोग अपना यूजर फ्रेंडली Environment बनाने के लिए लैपटॉप को ही prefer करते है, लेकिन कई बार हम जैसे मिडल क्लास के लोगो की बजट से बहार ये लैपटॉप चले जाते है और ऐसे में हम चाहते है की हमें EMI के ऊपर आसानी से कोई Laptop दिलवा दे.
लेकिन जब भी हम लैपटॉप मार्किट में लेने जाते है तो कोई न कोई समस्या हमारे सामने आ जाती है, जैसे की क्रेडिट स्कोर सही नही है जिस कारण से लैपटॉप हमें किश्तों पे नही मिल पाता है. यहाँ सिर्फ क्रेडिट स्कोर की ही बात नही है सिर्फ की हमें उसके कारण लैपटॉप नही मिल पाता बल्कि कई बार हमें ईएम्आई पर लैपटॉप कैसे ले - उसके बारे में ही पूरी जानकारी नही होती है. जिस कारण से भी हमे EMI के उपर लैपटॉप नही मिल पाता है.
अगर आपको भी अपने लिए एक बेस्ट लैपटॉप बिना क्रेडिट कार्ड के लेना चाहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको डिटेल्स में बतायेगे की आप बिना क्रेडिट कार्ड के EMI के ऊपर लैपटॉप कैसे खरीद सकते है. इसलिए आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको पूरी जानकारी हम डिटेल्स के साथ दे सके.
![]() |
How to Buy Laptop on EMI without Credit Card |
How to Buy Laptop on EMI without Credit Card ? (2025 Guide)
लैपटॉप आज के समय कोई लग्ज़री डिवाइस नही बल्कि एक जरुरत बन चूका है फिर चाहे आप कोई Student हो या फिर House Wife या फिर Work From Home करने वाले कोई प्रोफेशनल व् फ्रीलांसर हो. ऐसे में अब के समय हर किसी के पास एक अच्छा लैपटॉप होना बहुत जरुरी हो जाता है.
लेकिन वही जब हम कही कोई एक अच्छा लैपटॉप लेने जाते है तो एक साथ इतना बड़ा अमाउंट करने के बात आ जाती है, जोकि हमारे पास इतना सारा कैश नही हो पता है जिसके चलते हम EMI के उपर लैपटॉप लेने की सोचते है. जोकि हमारे लिए इस टाइम EMI के उपर लैपटॉप लेना सबसे बेस्ट तरीका बन जाता है. तो आओ जानते है की - बिना क्रेडिट कार्ड के EMI के ऊपर किस्तों पर लैपटॉप लेना मुमकिन है या नही. अगर हाँ तो हम इस लैपटॉप को EMI के ऊपर कैसे ले.
बिना क्रेडिट कार्ड के लैपटॉप खरीदना क्या ये मुमकिन है ?
हाँ, ये बिलकुल मुमकिन है, क्युकी अब के समय हमारे देश में बहुत सी ऐसी NBFCs (Non Banking Financial Companies) है जोकि आपको Low Credit Score के ऊपर भी EMI से प्रोडक्ट्स खरीदने की सुविधा देती है, लेकिन वो बाकि कंपनियों के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट लेती है. जिसके लिए आपको कोई भी अलग से क्रेडिट कार्ड की जरुरत नही पड़ती. बल्कि ये कंपनियां कुछ डाक्यूमेंट्स (आधार कार्ड, पैन कार्ड) के आधार KYC करके Instant Loan Approve कर देती है.
EMI पर लैपटॉप लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है ?
यदि आप ईएम्आई पर लैपटॉप ले रहे हो, तो आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना होगा. जोकि आपको सिर्फ टेंशन से ही राहत नही देगी बल्कि आपके पैसे भी बचाएगी और आपको फालतू पैसे नही देनें होंगे और इसके लिए हमने निचे आपको पॉइंट में बताया है की कौन कौन सी बातो का ध्यान रखना जरुरी है.
- जब भी आप किश्तों पर लैपटॉप लेते हो, तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा की आपको जो कम्पनी किश्तों पे लैपटॉप ऑफर कर रही है वो आपसे कितना चार्जेज लेने वाली है. क्युकी बहुत सी कंपनियां बाकि कंपनियों के मुकाबले दोगुना चार्जेज ले लेती है. जोकि आपको आगे जाकर दिक्कत होगी और अपनी जेब से एक्स्ट्रा पैसा देना होगा.
- आपको ये भी पता करना होगा की अगर कभी आपकी किसी कारण से किश्त लेट हो जाती है तो कंपनी उसके ऊपर कितना Penalty Charges लेने वाली है और यही एक ऐसा चार्जेस होता है जोकि आपके इंटरेस्ट के उपर और भी interest charges जोड़ देता है. जिसको हम compound interest भी कहते है जोकि आपके लोन की कीमत आपके तये किये गये अमाउंट से भी ज्यादा कर सकता है.
- कुछ कंपनिया हिडन चार्जेस भी लेती है, इसलिए आपको ध्यान से जानकारी लेनी होगी.
- Repayment Tenure भी आपके प्रोडक्ट की कीमत तय करता है की आपको कोई भी प्रोडक्ट किस्तों पर कितना अमाउंट देना होगा. अगर आप 6 महीने का Repayment Tenure सेलेक्ट करते है तो आपको थोडा कम देना होगा और अगर 12 महीने choose करते हो तो आपको 6 महीने के Comparisons थोडा ओएर ज्यादा अमाउंट देना होगा.
- लास्ट में आपको ये खास कर देख लेना है की आप जब भी लोन ख़तम करते हो तो वो कंपनी बिना किसी एक्स्ट्रा charges के अपना लोन क्लोज करवा सकते हो. जिसको हम Pre-Closure कहते है.
कौन कौन से प्लेटफार्म trusted है - जहाँ से आप अपने लैपटॉप को Finance करवा सकते हो ?
मैं आपको निचे कुछ Trusted Platform बता रहा हूँ, जिसकी मदद से आप अपना लैपटॉप आसानी से फाइनेंस करवा सकते है.
Platform / App | कार्ड की ज़रूरत | क्या मिलता है? |
---|---|---|
Bajaj Finserv | ✔️ EMI Card चाहिये होगा | Offline + Online खरीदारी पर EMI |
ZestMoney | ❌ बिलकुल नहीं | क्रेडिट स्कोर के बिना EMI सुविधा |
Flipkart Pay Later | ❌ बिलकुल नहीं | Instant approval और 3 से 12 महीने की EMI |
Amazon Pay Later | ❌ बिलकुल नहीं | KYC approval के बाद EMI सुविधा |
Home Credit | ❌ बिलकुल नहीं | Easy approval, offline stores |
ShopSe, Simpl | ❌ बिलकुल नहीं | Instant no-cost EMI at checkout |
यह भी पढ़े: Aadhar Card se Ration Card kaise Check Kare?
यह भी पढ़े: Ladki Ka WhatsApp Number Kaise Milega?
EMI पर लैपटॉप लेने के फायदे और नुक्सान क्या - क्या है ?
अगर आप किश्तों के ऊपर लैपटॉप लेने की सोच रहे हो तो आपको ऐसे में यह भी जानना जरुरी हो जाता है की किश्तों के ऊपर लैपटॉप लेने के फायदे और नुक्सान क्या है. जोकि आप निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़ कर समझ सकते है.
किश्तों (EMI) के ऊपर लैपटॉप लेने के फायदे:-
- अगर आप EMI के ऊपर laptop लेते हो तो आपको कभी भी एक साथ अमाउंट नही देना पड़ता है.
- अपना बजट आसानी से मैनेज कर सकते हो, वोभी कम किश्तों के रूप में EMI देकर.
- अगर आप Home Credit जैसे प्लेटफार्म का यूज़ करते हो तो आपको कम क्रेडिट स्कोर के उपर भी आराम से किश्तों के ऊपर लैपटॉप मिल जाता है. (Credit Score जानने के लिए इस Link पर क्लिक करे)
- आपका Loan Instant Approve हो जाता है.
किश्तों (EMI) के ऊपर लैपटॉप लेने के नुक्सान:-
- अक्सर कुछ Hidden Charges होते है, जोकि अक्सर कंपनी आपको बताती नही है. लेकिन उनके ऑफिसियल डाक्यूमेंट्स में जरुर मेंशन होता है. इसलिए कंपनी के डाक्यूमेंट्स को ध्यान से पढ़े.
- अगर आप गलती से अपनी किश्त लेट करते हो, तो आपको उसके ऊपर पेनल्टी भी देना पड़ता है.
- Interest Rate हाई देना पड़ता है.
- इसके अलावा अगर आप कोई भी EMI miss करते हो, तो आपके सिबिल स्कोर के ऊपर असर पड़ता है.
किश्तों पर Laptop लेने के लिए Eligibility और Required documents ?
यदि आप किश्तों पे लैपटॉप लेने का सोच रहे हो तो आपको निचे दिए हुए पॉइंट्स को ध्यान में रखना जरुरी है, जिससे की आपका लैपटॉप आसानी से फाइनेंस हो सके.
- सबसे पहले आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिये, अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप अपने Mom Dad के डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते है.
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Statement
- Bank Account और एक एक्टिव Mobile Number
- CIBIL Score (750 + होना जरुरी है)
Laptop कैसे मिलेगा किश्तों पर - बिना क्रेडिट कार्ड के ?
जैसा की मैंने आपको ऊपर ही बता दिया है की आप कई सारे प्लेटफार्म जैसे - SnapMint, Bajaj Finserv, Home Credit से अपने लैपटॉप को फाइनेंस करवा सकते हो. लेकिन मैंने अपना लैपटॉप जिस प्लेटफार्म से करवाया था वो तरीका आपको बताने वाला हूँ. जिसमे आपको कुछ भी नही करना होगा है. बस आपको अपने सारे डाक्यूमेंट्स को लेकर अपने उस शॉप/मॉल जाना है. जहा से आप लैपटॉप फाइनेंस करवाना चाहते हो.
- शॉप/मॉल में जाकर लैपटॉप फाइनेंस के लिए बोलना है और साथ ही साथ ये भी कहना है की आपको Home Credit के साथ लैपटॉप फाइनेंस करवाना है.
- आपको अपनी जरुरत के हिसाब से लैपटॉप को choose करना है और फिर अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड उसी शॉप के owner को देना है, साथ ही फोटो कॉपी भी देनी है.
- वो आपकी KYC कम्पलीट करेगा और आपसे आपके बैंक अकाउंट की पासबुक भी मांगी जाएगी. आपको उसकी फोटोस्टेट करवा के दे देनी है.
- इसके बाद आपकी एक फोटो खिची जाएगी और फिर आपको डाउनपेमेंट करनी है. जोकि आपको उस दूकान का owner ही बताएगा. और फिर आपका लैपटॉप फाइनेंस हो जायेगा.
- सब कुछ कम्पलीट होने के बाद आपके फ़ोन में Home Credit App को download करके आपके नंबर के साथ वेरीफाई करके लॉग इन कर दिया जायेगा. जिसमे आपके लैपटॉप की कितनी किश्त है और कितनी देनी है. सारा डाटा मौजूद होगा. यदि आप चाहे, तो इसी Home Credit App से खुद भी EMI Pay कर सकते हो.
- अब आपको 3 तारीख तक अपने अकाउंट में उतना अमाउंट रखना है. जितना की आपके लैपटॉप की किश्त बनी है. वरना आपकी EMI बाउंस होगी और आपके ऊपर पेनल्टी लग जाएगी.
नोट:- अगर आप यह सोच रहे हो की Flipkart या Amazon Pay Later से अपने लैपटॉप को फाइनेंस करवा सकोगे, तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की यहाँ पे आपको सिर्फ 3 से 5 हज़ार की ही लिमिट मिलती है. जोकि आपके लैपटॉप को फाइनेंस करवाने के दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
निष्कर्ष:- How to Buy Laptop on EMI without Credit Card
हमे उम्मीद है की आपको बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर लैपटॉप कैसे ले इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर आपको अभी भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या है या कोई सवाल जवाब करना है तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हम आपके सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगे.
0 Comments