Aadhar card se bank balance kaise check kare Full Guide 2025 - Budget Fuel

Aadhar card se bank balance kaise check kare: अक्सर हमे जब भी अपने बैंक बैलेंस को देखना होता है तो ऐसे में हम अक्सर दुसरो से पूछते फिरते है की खुद से बैंक बैलेंस कैसे देखे. खास कर तब जब आपको कोई खास टेक्निकल जानकारी न हो इस बैंकिंग सेक्टर के बारे में. जिसके चलते ऐसे में आपको सीधे बैंक में ही जाना पड़ता है. जिससे की आपका समय भी ख़राब होता है.

लेकिन मैं आपके लिए ऐसे तरीके लेकर आया हु. जिसकी मदद से आप खुद से ही घर बैठे ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो. जिसके लिए हमने यहाँ आपको 5 तरीके बताये है. जिसमे से आप कोई भी तरीका इस्तेमाल करके अपने बैंक बैलेंस को आसानी से देख सकोगे. तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आपको अच्छे से बैंक बैलेंस से जुड़ी जानकारी समझ आ सकेगी.

Aadhar card se bank balance kaise check kare - Budget Fuel
Aadhar card se bank balance kaise check kare - Budget Fuel

Aadhar card se bank balance kaise check kare ?

अगर आपका भी Aadhar Card आपके Bank Account से Link हैं, तो आप भी घर बैठे अपना Bank Balance Check कर सकते हैं. जिसके लिए आपको न Debit Card की जरूरत होगी और न ही Bank Branch जाने की. बस इसके लिए आपको निचे बताये गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढना है, जहाँ पर हमने आपको आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं, जिससे की आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो.

# आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

पहला तरीका:- USSD CODE से बैंक बैलेंस कैसे देखे ?

यदि आप स्मार्ट फ़ोन यूजर नही हो तो ये तरीका आपके लिए बहुत ही कारगार साबित होने वाला है. और उसका पूरा प्रोसेस निचे पॉइंट्स में बताया है:

1. इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल फोन में *99# Dial करना हैं.

2. आपको अपनी भाषा और बैंक को चुनना हैं.

3. अब अपना UPI PIN Number डालना हैं.

4. इसके बाद आपकी Mobile Screen पर आपको आपका Bank Balance Show हो जायेगा.


दूसरा तरीका:-  Missed call 

जरुरी नही की आपको खुद से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए कोई टेक्निकल जानकारी होनी जरुरी है बल्कि आप अपने फ़ोन से सीधे मिस्ड कॉल का इस्तेमाल करके भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है और Missed call से बैंक बैलेंस चेक करने का प्रोसेस निचे वाले पॉइंट्स को पढ़ कर फॉलो कर सकते हो.

याद रहे: यह तरीके तभी काम करेगे, जब आपने अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करवाया होगा. बैंक से अपना नंबर लिंक करवाने के लिए इस पोस्ट को पढ़े:- बैंक अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर कैसे लिंक करवाए.

अब अगर आपको नही पता है की आपके बैंक का कौन सा Missed Call वाला नंबर है. जिसके ऊपर मिस्ड कॉल करके अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हो. तो इसके लिए आपको सीधे गूगल में जाकर अपने बैंक का नाम टाइप करना है 

और उसके आगे Missed Call Number लिख कर सर्च करना है. उसके बाद आपके सामने आपके बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ही आ जाएगी. जहाँ पर आपको नंबर भी देखने को मिल जायेगा. या फिर सीधे बैंक में जाकर भी पता कर सकते है.


Example: मान लो मेरा बैंक अकाउंट Punjab National Bank में है, तो मैं सीधे गूगल पे जाकर "Punjab National Bank Missed Call Number" लिख कर सर्च किया और मेरे सामने सीधे उसका नंबर आ गया. जैसा की आप निचे इमेज में भी देख सकते है.


तीसरा तरीका:- Net Banking

इन्टरनेट बैंकिंग सिर्फ बैंक बैलेंस ही चेक करने के लिए नही है बल्कि आप इसकी मदद से कई जरुरी काम खुद से कर सकते है जैसे की खुद से आप अपने Debit, Credit Card कण्ट्रोल कर सकते हो, लिमिट लगा सकते हो और अगर जरुरत पड़ी तो अपना दूसरा Credit Card भी मंगवा सकते हो घर बैठे और FD, RD भी बिना बैंक जाए ऑनलाइन ही मैनेज कर सकते हो. इसके लिए आपको बैंक में जाकर लाइन में भी नही लगना पड़ता है और अपना काम घर बैठे चुटकियों में करवा सकते है. 

नेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करने का तरीका:-

1. आपको अपने बैंक की Official Website जाना है.

2. इसके बाद Internet Banking के Option पर जाए, अपनी USER ID और Password से Login करें.

3. Login करने के बाद Balance Inquiry  वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. 

4. अब अपना UPI PIN NUMBER डाले, यहां अब अपना Account Translation, Bank Balance आदि सब देख सकते हैं.


Read More: Credit Score Meaning in Hindi?


चौथा तरीका:- Umang App

UMANG App (Unified Mobile App for New age Governance)  एक Government based Application हैं. जिसकी मदद से आप Banking कामों के आलावा कई और Facilities का Benefit भी ले सकते हैं और अपना बैंक बैलेंस भी खुद से देख सकते हो और उसको देखने के लिए निचे वाले पॉइंट्स को पढ़े.

1. आपको UMANG App को ओपन करके लॉग इन कर लेना है.

2. यदि आपके पास UMANG App नही है तो आप निचे दिए गये download बटन पर क्लिक करके इस app को Download कर सकते हो.

Download App: Click Here

3. अब आपको Banking Section पर क्लिक करके Check Balance via Aadhar Card के उपर क्लिक करना है.

4. अपना Aadhar Card नंबर डाल कर OTP VERIFY करें.

5. इसके बाद आपके सामने आपके बैंक बैलेंस की पूरी डिटेल्होस आ जाएगी.


पाचवां तरीका:-  AEPS

AEPS एक ऐसा सिस्टम है जो आपको आधार और बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के ज़रिए कैश ट्रांजैक्शन करने की सुविधा देता है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर ग्रामीण इलाको में देखने को मिलता है. जहाँ पर अभी ज्यादा डेवलपमेंट नही हुई है या फिर ATM जैसी सुविधा अभी तक उपलब्द नही है.

हालाँकि इसका इस्तेमाल बड़ी बड़ी सिटी में भी देखने को मिलता है और ये सुविधा उस इस्तेमाल वही लोग करते है जोकि अपने गाँव में अकाउंट खुलवा के रखते है और फिर बाहर सिटी में पैसे कमाने के लिए आते है. तो ऐसे में वो भी इस फैसिलिटी का फायदा लेते है.

इस AEPS के जरिये अपना बैंक बैलेंस कैसे देखते है ये जानने के लिए निचे पॉइंट्स को फॉलो करे:-

1. आपको अपने नजदीकी किसी भी Cyber Cafe या Common Service Center जाना होगा. अगर वो आपके घर से दूर है तो आप अपने किसी मनी ट्रान्सफर वाली शॉप पे चले जाए जोकि आज कल हर 5 दुकानों में से 4 मोबाइल शॉप वाले ये फैसिलिटी देने लगे है.

2. अब आपको उस शॉप ओनर को अपना आधार कार्ड नंबर देना हैं.

3. फिर बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन से आपका फिंगर प्रिंट स्कैन किया जायेगा.

4. उसके बाद आपका बैंक बैलेंस आपको बता दिया जायेगा. यदि आप पैसा निकलना चाहते है तो वो भी निकलवा सकते है.

5. ऐसे में कई बारे आपके बैंक अकाउंट का नाम भी पूछा जाता है अगर आपके 1 से ज्यादा बैंक अकाउंट है.


Read More: How to Buy Laptop on EMI Without Credit Card?


*99# USSD Code से और क्या कर सकते हैं?

अगर आपके पास Smart Phone नहीं हैं, तो यह Code आपके लिए बहुत काम का हो सकता हैं. जिसकी मदद से आप सिर्फ अपना Bank Balance ही नहीं, बल्कि अन्य कई Digital Baking Facilities का Benefit भी ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका Bank Account आपके Aadhar Card नंबर से Link होना चाहिए.

1. Bank Balance Check:- आप आपने Phone से *99# USSD CODE dial करके अपना Bank Balance घर बैठे ही Check कर सकते हैं.

2. Mini Bank Statement Check:- *99# USSD कोड Dial करके अपनी पिछली 3 महीने की Transactions Statement भी देख सकते हैं. 

3. Money Transfer:- अगर आपके पास Smart Phone नही है तो भी आप इस USSD Code की मदद से किसी भी आसानी से पैसे भेज सकते हो. जोकि बिना के काम करता है.

4. Bank Details:- अगर आपने एक ही नंबर एक से ज्यादा बैंक में लिंक कराया हुआ हैं, तो आप सभी Bank's Details की जानकारी एक ही इस USSD Code से चेक कर सकते हो.

5. UPI PIN Set/Change:- अगर आप अपना UPI PIN भूल गए हैं, या UPI PIN Change करना चाहते हैं, तो आप *99# USSD CODE से अपना यह काम आसानी से कर सकते हैं.


कैसे पता करे की आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही (Aadhar Bank Linking Status kaise dekhe)

अगर आप खुद से ही जानना चाहते हो की आपका बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक है या नही तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो करे. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बताया हुआ है की बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक है या नही.

  1. आपको सीधे आधार कार्ड की Official Website UIDAI पर चले जाना है और सबसे पहले आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है.
  2. उसके बाद Bank Mapper पर क्लिक करे और अपना आधार कार्ड का नंबर या VID डाले और Captcha Code फिल करे.
  3. अब Send OTP पे क्लिक करे. उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा. जिसको आपको OTP सेक्शन में ऐड करके सबमिट करना है और आपके सामने आपका बैंक बैलेंस आ जायेगा.


झूठा वादा:- बहुत सारी वेबसाइट आपको यही जानकारी देती है जोकि मैंने आपको ऊपर बताया है Bank Mapper का यूज़ करके खुद से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हो. लेकिन याद रहे ये हर किसी के लिए Available नही है बल्कि ये CSC Portal वाले ही इस फसिलिटी की मदद से आपको बता सकते है की आपका नंबर बैंक अकाउंट से लिंक है या नही. 



सही तरीका क्या है फिर खुद से चेक करने का की आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही ?

इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट के ऑफिसियल NPCI Aadhaar Seeding वाले नंबर को SMS करना है. जोकि हर एक बैंक का अलग अलग प्रोसेस और नंबर होता है. लेकिन मैं आपको अपने बैंक अकाउंट के Example के साथ बताऊंगा. ताकि आप खुद के बैंक अकाउंट को भी आसानी से चेक कर सकोगे.

जैसे की मेरा बैंक Punjab National Bank है और अब मैं अपने Registered Mobile Number से 5607040 के ऊपर SMS भेजुगा. जिसमे सबसे पहले AADHAR लिखुगा और उसके बाद Space देकर Account Number और फिर स्पेस (Space) देकर अपना Aadhar Number लिख कर सीधे Send कर दूंगा. उसके बाद आपको SMS के जरिये बता दिया जायेगा की आपका बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक है या नही.


Syntex: AADHAR (कैपिटल लेटर में ही लिखना है) _ XXXXXXXX3345 (Account Number) XXXXXX5485 (Aadhar Card Number)


DEMO:- AADHAR XXXXXXXX3345 XXXXXX5485

दूसरा तरीका: आप सीधे अपने बैंक ब्रांक में चले जाए, जहाँ पर आप सीधे काउंटर के पास जाकर अपनी पासबुक देकर पता करवा सकते है की आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक है या नही.


निष्कर्ष: Aadhar card se bank balance kaise check kare

जैसा की हमने अभी ऊपर जाना की घर बैठे आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे देखे. जिसके लिए हमने 5 तरीके जाने है. जिसके लिए अब आपको किसी से कुछ पूछने की भी जरुरत नही पड़ेगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो आप अपने उस दोस्त के साथ हमारी इस पोस्ट को जरुर share करे. जिसको अभी तक खुद से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका नही पता है और हमे कमेंट्स में ये भी बताये की आप कौन सा तरीका इस्तेमाल करने वाले को अपने बैंक बैलेंस को चेक करने के लिए.

अगर इसके अलावा भी आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या है या कुछ पूछना है तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते है. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगे. यदि आप चाहे तो आप सीधे हमे सीधे Instagram पर भी MSG कर सकते है और हमे Follow भी कर ले. 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ