Ghar baithe PNB Bank ki Mini Statement: अगर आपको अपने बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए बार बार बैंक जाना पड़ता है तो अब आपको ये सब करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है बल्कि आप अपने फोन से ही घर बैठे किसी भी बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हो।
लेकिन आज हम इस पोस्ट मे PNB Bank की Mini Statement कैसे निकलते है इसके बारे मे बात करने वाले है, जिससे आप खुद से देख सकोगे की आपने कब कितना पैसा खर्च किया है ओर सबसे जरूरी बात जब भी हम किस्तों पे कुछ भी लेने जाते है तो हमसे हमारी बैंक की स्टेटमेंट अक्सर मांगी जाती है।
अगर आप भी कोई समान किस्तों पे लेने की सोच रहे हो या फिर किसी ओर कारण से अपनी बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हो तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे, जिससे की हम आपको deep मे समझ सके की आप घर बैठे पंजाब नैशनल बैंक की मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले।
![]() |
| Ghar baithe PNB Bank ki Mini Statement |
Ghar baithe PNB Bank ki Mini Statement और E-Statements निकालने का सही तरीका?
अगर आप भी घर बैठे PNB Bank की मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हो, और आपको नहीं पता है की कौन कौन से तरीके है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पंजाब नैशनल बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हो, तो आप नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को पढे ओर अपनी जरूरत के हिसाब से सही तरीका चूने जोभी आपके लिए सही हो।
तरीका 1: Missed Call Service
अगर आपके पास सिम्पल ओर छोटा फोन है या फिर बड़ा फोन ही क्यूँ न हो, ये तरीका दोनों फोन मे बहुत आराम से काम करने वाला है। जिसके लिए आपको अपने बैंक को Missed Call देनी होगी।
- सबसे पहले आपको अपने PNB अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर से 1800 180 2223 या 0120-2303090 पर कॉल करें।
- फोन की रिंग को 2–3 बार बजने दें और अपने-आप call कट होने दें।
- इसके कुछ ही सेकंड में आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा और आपके इस SMS में आपका अकाउंट बैलेंस और आखिरी कुछ Transaction History भी होगी।
ध्यान रहे: इस सेवा का इस्तेमाल आप दिन में सिर्फ एक बार कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना जरूरी है। इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है।
तरीका 2: SMS Banking
यह तरीका भी छोटे ओर बड़े दोनों फोन के लिए काम करने वाला है, ओर ये तरीका सबसे पुराना है। जब हमारी technology इतनी फास्ट नहीं थी, तब भी ये तरीके काम करते थे ओर आज ही काम करते है। जोकि आपको बिना इंटरनेट के ही आपके बैंक की मिनी स्टेटमेंट प्रदान करती है।
- SMS से Mini Statement प्राप्त करने के लिए आपको अपने फोन मे SMS लिखे।
- इसके लिए आपको SMS मे आकार MINSTMT टाइप करें और स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर टाइप करे।
- अब SMS को 5607040 पर Send कर दें।
- इसके कुछ ही देर मे आपके फोन मे SMS के जरिए ही आपको recent की 10 Transaction History भेज दी जाएगी।
यह भी पढे: Punjab National Bank Balance Check karne ka Number?
यह भी पढे: Aadhar Card se Bank Balance kaise Check kare?
तरीका 3: Mobile Banking (PNB mPassbook App)
अगर आपके पास मोबाईल बैंकिंग है तो आप इस PNB mPassbook की मदद से अपने बैंक की मिनी स्टेटमेंट आसानी से निकाल सकते है, जिसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करे।
- आपको अपने फोन मे PNB mPassbook App को ओपन कर लेना है, जिसको आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- ऐप खोलने के बाद अपना यूज़र ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। (अगर आप पहली बार इस app को use कर रहे हो तभी आपको यूज़र ID और पासवर्ड देना होगा)
- अब अपना MPIN add करे ओर लॉगिन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Saving/Current Account मे से अपने अकाउंट को choose करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर ओर Name ऐड करना है।
- फिर अगले मेनू मे आकार Mini Statement पर क्लिक करे।
- आपको मिनी स्टेटमेंट के नीचे आपको एक Date Choose करने का Option भी मिलेगा, जहां से आप अपने हिसाब से date को भी सिलेक्ट कर सकते है ओर Enter कर दे।
- इसके बाद आपके सामने आपकी मिनी स्टेटमेंट आपके सामने या जाएगी।
तरीका 4: इंटरनेट बैंकिंग
अगर आप अनलाइन इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपने PNB Bank Mini Statement निकालना चाहते हो, या फिर आप काही बाहर हो या फिर आपका Mobile Number Registered नहीं है तो ऐसे मे ये इंटरनेट बैंकिंग बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। जिसको आप कही भी किसी भी डिवाइस मे आसानी से Login करके अपने बैंक की मिनी statement निकाल सकते है, जिसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करे।
- PNB की Official Website pnbindia.in पर जाएँ।
- अपना User ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- अब डैशबोर्ड में Accounts वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
- और फिर View Statement या Mini Statement वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपके सामने आपकी सारी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री दिख जाएगी, जिसे आप PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
PNB Mini Statement के लिए मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे ?
अगर आप पीएनबी मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हो तो इसके लिए आपके बैंक के साथ आपका मोबाईल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है जिसके बाद ही आप अपने फोन पर अपने बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकाल सकोगे।
इसके लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच जाना होगा और मोबाईल नंबर रजिस्टर का फोरम भरना होगा। इसके साथ ही आपको application भी लिखना होगा, जिसमे आपको अपने मोबाईल नंबर रेजिस्ट्रैशन करवाने के बारे मे भी डीटेल मे बताना होगा।
इसके बाद आपके नंबर को 24 घंटे मे अपडेट कर दिया जाएगा, जिसके बाद खुद ही अपने फोन से अपडेट ले सकते है।
FAQs in Hindi
Q1: क्या PNB मिनी स्टेटमेंट के लिए कोई शुल्क है?
जवाब: बिल्कुल नहीं, इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है।
Q2: एक दिन में कितनी बार मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं?
जवाब: मिस्ड कॉल वाला तरीका दिन में एक बार ही चलेगा, लेकिन ऐप या इंटरनेट बैंकिंग से जितनी बार चाहें देख सकते हैं।
Q3: मेरा मोबाइल नंबर बैंक में लिंक नहीं है, क्या करूँ?
जवाब: आपको आपने PNB की ब्रांच मे जाना होगा और मोबाइल नंबर अपडेट कराएँ। जिसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और KYC करवानी होगी और उसके बाद आपका नंबर बैंक से लिंक हो जाएगा।
Q4: क्या पीएनबी मिनी स्टेटमेंट से ट्रांजैक्शन हिस्ट्री डाउनलोड कर सकते हैं?
जवाब: हाँ, mPassbook ऐप या इंटरनेट बैंकिंग से PDF या Excel में डाउनलोड कर सकते हैं।
Q5: मिनी स्टेटमेंट में कितनी ट्रांजैक्शन दिखाई देती हैं?
जवाब: आमतौर पर 8–10 आखिरी ट्रांजैक्शन दिखती हैं। पूरी डिटेल के लिए ऐप या नेट बैंकिंग देखें।
Conclusion:
इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने पीएनबी बैंक की मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हो, अगर अभी भी आपको कोई Doubt हो या कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स मे पूछ सकते है। हम आपके सवालों का जवाब देने मे आपकी मदद करेगे ।
.webp)
0 टिप्पणियाँ