यह एक 11 डिजिट का नंबर है. जोकि आपके बैंक बैलेंस की Inquiry करता है. ये नंबर एकदम फ्री है. जिसके ऊपर आपको कोई भी चार्जेज नही देने होते है. हालाँकि और भी नंबर है जोकि आपके बैंक बैलेंस की डिटेल्स को बता सकते है लेकिन वो Paid है. जोकि आपसे चार्जेज की डिमांड करते है.
अगर आप घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस देखना चाहते हो, और आपको नही पता है की बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है और इस नंबर के अलावा कौन कौन से तरीके है. तो आप निचे दिए गये तरीको को पढ़ कर फॉलो करके अपना बैंक बैलेंस जान सकते हो.
1# - Tool-Free Number
अगर आप ऑनलाइन टोल फ्री नंबर के मदद से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक के इंक्वारी नंबर पर कॉल कर सकते हो.
1800-180-2222 - निशुल्क
0120-2303090 (यह नंबर तभी काम करेगा, जब आपके मोबाइल में बैलेंस {रिचार्ज} होगा.)
2# - PNB Balance Check by SMS
अगर आप अपने पीएनबी बैंक अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कैपिटल लेटर में "MINSTMT" लिखना होगा और स्पेस देकर अपने 16 डिजिटल अकाउंट नंबर को लिखना है और उसके बाद 5607040 पर सेंड कर देना है. इसके कुछ देर बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा. जिसमें आपके करंट बैलेंस दिखाया जायेगा.
ये भी पढ़े: PNB में अपना मोबाइल नंबर कैसे Register करे?
3# - Punjab National Bank Balance by Net Banking
अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से अपने पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हो, तो उसके लिए नीचे देखिए पॉइंट को फॉलो करे.
1. सबसे पहले आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है
2. और फिर इंटरनेट बैंकिंग के ऊपर क्लिक करना है.
3. उसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड Add करना है और Login पर क्लिक कर देना है.
4. अब आपको View Account पर क्लिक करना है
5. फिर Check Account Balance वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
6. और उसके बाद आपको अपना पासवर्ड टाइप करना है और आपका बैंक बैलेंस Show हो जाएगा.
ये भी पढ़े: PNB Internet Banking कैसे ले, (ऑनलाइन + ऑफलाइन दोनों तरीके से)
4# - Punjab National Bank Balance by UPI
आज के समय UPI App का इस्तेमाल बहुत तेज़ी से हो रहा है, जिसके चलते अभी के समय यह UPI काफी ट्रेंडिंग में भी है. ऐसे में अगर आप भी UPI App की मदद से PNB Bank Balance Check करना चाहते हो, तो निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़े.
1. अगर आप स्पेसिफिक ऐप की मदद से यूपीआई के जरिये बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हो, तो इसके लिए आपको अपने उस ऐप आ जाना है. जो भी आप इस्तेमाल कर रहे हो.
2. उसके बाद आपको अपना स्क्रीन पासवर्ड इंटर कर लेना है
3. अब आपको Check Balance के उपर क्लिक करना है.
4. और उसके बाद आपके सामने वो सभी बैंक अकाउंट की list आ जाएगी, जोभी आपने अपने उस UPI App के साथ बैंक अकाउंट को लिंक कर रखा होगा.
5. अब आपको उस बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक करना है. जिसका बैंक बैलेंस देखना चाहते हो.
6. फिर अपना UPI Pin Enter करना है और आपके सामने आपका बैंक बैलेंस Show हो जाएगा
ये भी पढ़े: SMS की मदद से Cheque का Update, Inquiry और Cheque Stop Process को जाने
5# - USSD Code के जरिये PNB Bank Balance Check
आप *99# का इस्तेमाल करके भी अपने बैंक बैलेंस को देख सकते हो. जैसे की आप ये USSD Code dial करते हो आपके सामने सीधे बैलेंस आ जायेगा.
इसके अलावा आप इसी *99# कोड की मदद से और भी कई डिटेल्स जान सकते हो.
> अपनी पिछली 5 ट्रांजैक्शन हिस्ट्री
> UPI Set कर सकते हो और बदल भी सकते हो.
> अपने registered मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके किसी को पैसे भी भेज सकते हो.
ये भी पढ़े: घर बैठे PNB की Mini Statement और E-Statements निकालने का तरीका
6# - PNB Balance Check by Passbook
अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई टेक्निकल जानकारी नही है तो ये तरीका सबसे बेस्ट है. जिसके लिए आपको न किसी मोबाइल फ़ोन की जरुरत होगी और न ही इन्टरनेट और न एटीएम कार्ड चाहिये होगा. बल्कि आपको सीधे अपने बैंक की ब्रांच में जाना होगा और अपनी पासबुक को वह से easily अपडेट करवा सकते हो. जिसमे आपके बैंक बैलेंस की पूरी डिटेल्स होगी.
7# - पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करे - by ATM
1. अगर आप अपने एटीएम की मदद से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हो, तो इसके लिए आपको अपने किसी भी नजदीकी एटीएम पे जाना होगा.
2. उसके बाद एटीएम मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करना है.
3. अब अपना चार अंको का एटीएम इंटर करना है.
4. और फिर बैलेंस इंक्वारी को चूज करना है
5. उसके बाद आपको आपका बैंक बैलेंस दिख जाएगा.
Miss Call Banking Ke Fayde?
जैसा की अभी आपने जाना की पंजाब नेशनल बैंक के मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे उसके बारे में जाना, लेकिन अब बात करते है की इसके फायदे क्या क्या है. जोकि आप निचे पॉइंट्स में पढ़ सकते हो.
एकदम फ्री है.
1. Easy to Access
2. किसी भी स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है और ना ही इंटरनेट की आवश्यकता है.
3. 24/7 Available
4. यह शहरी और गांव दोनों जगह के लिए Available है. कहीं पर ऐसा कोई इशू नहीं है कि यहां पर यह सर्विस काम नहीं करती.
Source: इस पोस्ट में दी गयी जानकारी
PNB की Official Website और
Policy Bazaar से कलेक्ट करके आपको एकदम सिंपल शब्दों में दी गयी है. जिससे की आपको इधर - उधर भटकना न पड़े और आप तक सही जानकारी पहुँच सके.
हमने आपको अपनी तरफ से सही और Verified जानकारी देने की पूरी कोशिश की है. फिर भी अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई क्लैरिटी चाहिए है तो आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
नोट: Budget Fuel हमेशा verified और simplified info देने में विश्वास रखता है — ताकि आप सही financial decision ले सकें.
निष्कर्ष: आपको ये जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट्स में जरुर बताये. क्युकी आपका एक कमेंट ही हमारा हौसला बढ़ता है. यदि आपको किसी भी प्रकार की और कोई समस्या या जानकारी चाहिये हो, तो आप वोभी हमे कमेंट्स में बता सकते है. और हमे ये भी बताये की आप कौन सा तरीका इस्तेमाल करके वाले है अपने बैंक बैलेंस को चेक करने के लिए.
0 टिप्पणियाँ